IPL 2024: ''मां को अस्पताल में छोड़कर खेलने आया था'', KKR को अपना परिवार मानने वाले स्टार खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा
Source:
इस मैच में हीरो रहे अय्यर-अय्यर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद सिर्फ 159 रन पर आउट हो गई। इसमें सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क के 3 विकेट का बड़ा योगदान रहा.
Source:
जवाब में केकेआर की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर के अर्धशतकों की बदौलत केकेआर ने 13.4 ओवर में जीत हासिल कर ली।
Source:
कप्तान का रिकॉर्ड: इसके साथ ही श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास में दो अलग-अलग टीमों की कप्तानी करते हुए फाइनल तक पहुंचने वाले पहले कप्तान बन गए। कुछ साल पहले दिल्ली कैपिटल्स और अब कोलकाता।
Source:
हैदराबाद के पास एक और मौका है, लेकिन उसे दूसरे क्वालीफायर में खेलने का मौका मिलेगा।
Source:
फिल साल्ट की अनुपस्थिति में गुरबाज़ का पहला मैच अफगानिस्तान का कोलकाता के लिए सीज़न का पहला मैच था।
Source:
Thanks For Reading!
'लगान' में होते भारतीय क्रिकेटर्स तो दिखते कुछ ऐसे, भुवन बनकर विराट कोहली ने तो आमिर को भी दे दी मात!
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/sports/लगान-में-होते-भारतीय-क्रिकेटर्स-तो-दिखते-कुछ-ऐसे -भुवन-बनकर-विराट-कोहली-ने-तो-आमिर-को-भी-दे-दी-मात/23